जगदलपुर । बस्तर जिले में आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य की अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है, इस कार्रवाई में करीब 3 लाख 25 हजार रुपये मूल्य की 50 पेटी शराब बरामद की गई है, सूचना के आधार पर दरभा ब्लॉक के ग्राम चितापुर निवासी सोनाराम के मकान में छापा मारकर 50 पेटी (कुल 2500 नग) विदेशी मदिरा बरामद की गई, जब्त शराब की मात्रा लगभग 450 लीटर आंकी गई है, आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59-क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच की जा रही है।
बस्तर में आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, 3.25 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त