जगदलपुर । बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र में पुत्र के द्वारा अपने पिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है, कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार में की यहा घटना है, जोगो गावड़े आए दिन शराब पीकर घर के अन्य सदस्यों से मारपीट और गाली गलौज करता था, शनिवार को शराब पीने को लेकर पिता जोगो गावड़े और बेटे असलू गावड़े के बीच विवाद हो गया, इस दौरान बेटे ने लकड़ी के डंडे से पिता के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया, गंभीर हालत में जोगो गावड़े को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रविवार को जोगो गावड़े की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी पुत्र असलू गावड़े कर लिया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिता को मारने की बात कबूल कर ली है।
शराब की लत ….बेटे ने पिता की कर दी हत्या