जगदलपुर । कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफन को लेकर दो समुदाय के बीच हुए विवाद और हिंसक झड़प के बाद अब इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद औऱ सर्व आदिवासी समाज ने 24 दिसंबर (बुधवार) बस्तर सँभाग बंद बुलाया है,इस बंद को बस्तर चेबंर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रवि ब्रह्मचारी ने बताया कि बस्तर में लगातार धर्मांतरण के मामले बढ़ते जा रहे है , ईसाई धर्म अपनाने वाले ग्रामीण मूल आदिवासियों से हिंसक झड़प कर रहे है…और अब भीम आर्मी भी धर्मांतरण का समर्थन कर रही है,साथ ही छत्तीसगढ़ में पदस्थ कुछ प्रशासनिक अधिकारी इसे बढ़ावा दे रहे है, वहीं गांव- गांव लगातार सरकारी जमीनों में चर्च बन रहे है, इन सभी की जांच कराकर प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग के साथ धर्मांतरण के विरोध में और कांकेर के बड़े तेवड़ा में हुए विवाद में शामिल धर्मांतरित लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग विश्व हिंदू परिषद और सर्व आदिवासी समाज ने की है….. मैं भीम आर्मी के पदाधिकारी ने सभी यारों को बी बुनियाद बताया है उनका कहना है कि गांव में सरपंच के प्रत्याशी रहे व्यक्ति के द्वारा सुनियोजित तरीके से शव दफन को लेकर विवाद खड़ाकर भोले भाले ग्रामीणो से बुरी तरह से मारपीट की गई है, बाहरी संगठन के कुछ लोगो के द्वारा पेट्रोल बम्ब से हमला कर चर्च जलाने के साथ पुलिसकर्मी और कुछ पत्रकारों से भी मारपीट की गई है, भीम आर्मी ने इस मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही हिन्दू संगठन द्वारा बुलाये गए बंद का विरोध किया है……
कांकेर में धर्मांतरण पर विवाद के बाद विहिप ने 24 दिसंबर को किया बस्तर सँभाग बंद का आह्वान