जगदलपुर । बस्तर के अलग अलग जिलों में लगातार बारिश से आई बाढ़ ने बस्तर वासियों के जनजीवन को पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है और बाढ़ की तबाई ने कई जाने ले ली कई घरों को ढहा दिया ऐसे में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद आज बस्तर दौरे पर है ताकि बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा ले सके और यथास्थिति जान सके…..ऐसे में बस्तर जिले के मांदर में आई बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा सीएम साय ने स्टेट प्लेन से लिया पर जगदलपुर से दंतेवाडा बाय रोड जाना पड़ा….दरअसल मौसम में आई खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर रायपुर से जगदलपुर पहुंच ही नहीं पाया और हेलीकॉप्टर को रायपुर वापस जाना पड़ा ….जिस वजह से सीएम साहब को सड़क मार्ग से ही दंतेवाडा जाना पड़ा….



