जगदलपुर । कांकेर के आमाबेड़ा में शव दफनाने को लेकर हुई धार्मिक हिंसा के बाद प्रदेश में बयानबाजी का दौर जारी है, भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय चंद्राकर ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्मांतरण के जरिए भारतीय संस्कृति और बस्तर पर सुनियोजित हमला किया जा रहा है, इसके पीछे विदेशी ताकतें और अंतरराष्ट्रीय साजिश है, अजय चंद्राकर के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रतिक्रिया दी है, दीपक बैज ने कहा सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रही है, दीपक बैज ने कहा सरकार के पास सभी तरह की जांच एजेंसी है अगर विदेशी ताकते ऐसी साज़िश कर रही है तो सरकार को इसे सार्वजनिक करना चाहिए। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने बस्तर में आदिवासियों के धर्मांतरण पर चिंता जाहिर की है साथ ही उन्होंने कांकेर के आमाबेड़ा में हुई हिंसा के पीछे भीम आर्मी पर अपना शक जाहिर किया है उन्होंने कहा कुछ दिन पहले भीम आर्मी के मुखिया ने विदेश दौरा भी किया था।
अजय चंद्राकर के बयान पर दीपक बैज की प्रतिक्रिया कहा सरकार अपनी नाकामी छुपाने का कर रही प्रयास, आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने अजय चंद्राकर के बयान का किया समर्थन