जगदलपुर । जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को शहर में पिछले कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा गांजा बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हरापारा स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास एक गली में आरोपी संजय नाग के द्वारा गांजा बेचा जा रहा था पुलिस ने दबिश देकर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के कब्जे डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया, वहीं दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने लालबाग क्षेत्र के सनसिटी अटल आवास के पास खाली मैदान में गांजा बेच रहे संजय भगत को गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से पुलिस ने 2 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली थाने में एनडीपीएस. एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया है।
