सर्चिंग के दौरान भालू के हमले में बस्तर फाइटर जवान घायल, हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया मेकाज

जगदलपुर ।  नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकले एक बस्तर फाइटर जवान पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। घायल जवान को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर की मदद से मेकाज अस्पताल जगदलपुर लाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बस्तर फाइटर बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ रविन्द्र ओयाम  दंतेवाड़ा का निवासी है, 4 अगस्त की सुबह नारायणपुर के गारगा कैंप से अन्य जवानों के साथ सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जंगल के भीतर एक भालू ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन जवानों के गुजरने के बाद जैसे ही रविन्द्र आगे बढ़े, भालू ने उन पर झपट्टा मारते हुए उनकी जांघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद साथियों ने तत्परता दिखाते हुए जंगल में ही उपलब्ध संसाधनों से प्राथमिक उपचार किया। वहीं उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद गुरुवार सुबह एयरलिफ्ट कर उन्हें मेकाज अस्पताल लाया गया। फिलहाल घायल जवान का उपचार जारी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *