मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन

*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की बैठक में दी जानकारी*

​जगदलपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के परिपालन में बस्तर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार 23 दिसंबर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विधिवत प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। उक्त मतदाता सूची सम्बंधित मतदान केन्द्रों के साथ ही कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, ​कार्यालय तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा कर दिया गया है। इसी संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  हरिस एस द्वारा मंगलवार 23 दिसंबर को कलेक्टोरेट के आस्था सभाकक्ष में आयोजित राजनैतिक दलों की बैठक के दौरान मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन सहित आगामी 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति सम्बन्धी आवेदन प्राप्त करने, 23 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक दावा-आपत्ति का निराकरण करने के पश्चात 21 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने की विस्तृत जानकारी दी गई।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस ने बैठक में बताया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के बाद नए निर्वाचक के रूप में शामिल करने के लिए या विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान गणना पत्रक जमा नहीं करने वाले आवेदक का प्रत्येक दावा फार्म-6 में होगा। फार्म-6 के साथ अनुलग्नक-4 में घोषणा पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चिन्हांकित सांकेतिक दस्तावेजों की सूची में से आवश्यक दस्तावेज सलंग्न करना होगा। इस दौरान अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2026 के संदर्भ में भी अग्रिम आवेदन फार्म-6 प्राप्त किए जाएंगे। प्रस्तावित नाम शामिल करने के आवेदन पर प्रत्येक आपत्ति या विद्यमान नामावली में नाम हटाने के लिए आवेदन फार्म-7 में होगा तथा सम्बंधित व्यक्ति द्वारा भरा जाएगा जिसका नाम नामावली में है। निवास स्थान में परिवर्तन, प्रविष्टियों में सुधार, मतदाता पहचान पत्र के प्रतिस्थापन तथा दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए आवेदन फार्म-8 होगा और सम्बंधित उस व्यक्ति द्वारा भरा जाएगा, जिससे सम्बंधित प्रविष्टि है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और राजनीतिक दलों के साथ संवाद स्थापित करना है। बैठक के दौरान आयोग के निर्देशों के अनुरूप उपस्थित प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक हार्डकॉपी तथा बिना फोटो वाली सॉफ्टकॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक रूप से प्रदाय की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *