जगदलपुर । जेपी नड्डा द्वारा नक्सलियों और कांग्रेस को जोड़ने और झीरम घाटी कांड में कांग्रेस की संलिप्तता से जुड़े बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ा ऐतराज जताया है। दीपक बैज ने इस बयान को पूरी तरह राजनीतिक और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि जेपी नड्डा को झीरम घाटी कांड में शहीद हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिजनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि झीरम घाटी कांड के समय छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और यह सर्वविदित तथ्य है कि घटना से पहले नक्सलियों ने चिट्ठी जारी कर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का विरोध किया था। इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए यह सवाल आज भी अनुत्तरित है। उन्होंने कहा कि आज भी सिर्फ शहीद परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि झीरम घाटी कांड की सच्चाई क्या है। बैज ने आरोप लगाया कि उस समय सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह विफल रही और इस भयावह घटना के जरिए तत्कालीन भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास करती रही। दीपक बैज ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में टारगेट किलिंग जैसी घटनाएं हुईं और झीरम घाटी कांड उसी कड़ी का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि झीरम घटना में शामिल सभी नक्सली आज सरेंडर कर चुके हैं, इसके बावजूद सरकार उन सरेंडर नक्सलियों से अब तक सच्चाई क्यों नहीं उगलवा पाई यह भी बड़ा सवाल है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार स्वयं इन सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ नहीं कर पा रही है, तो कांग्रेस को अनुमति दी जाए, ताकि झीरम घाटी कांड की सच्चाई देश के सामने लाई जा सके।
*जेपी नड्डा के बयान पर दीपक बैज का तीखा पलटवार, बोले—झीरम के शहीद परिवारों से माफी मांगे भाजपा*