जगदलपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में सक्रिय 19 नक्सलियों के साथ कुल 22 नक्सलियों ने ओड़िशा राज्य के मलकानगिरी पुलिस के सामने सरेंडर किया है….
उड़ीसा के डीजीपी के समक्ष किया सरेंडर …..
मल्कानगिरी जिला मुख्यालय में उड़ीसा पुलिस के कई अधिकारी मौजूद ……बस्तर पुलिस की नक्सल मामले में बड़ी सफलता कही जा सकती है दरअसल बस्तर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से बस्तर के अंदरूनी इलाकों में लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है और इसके परिणाम स्वरूप बस्तर में सक्रिय नक्सलियों ने डर कर ओड़िया राज्य में आत्मसमर्पण किया है….





