जगदलपुर । सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के तहत शुक्रवार को बस्तर पुलिस ने शहर में भव्य जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने किया। यातायात शाखा से शुरू हुई यह रैली कोतवाली चौक, एसबीआई चौक, गोल बाजार, चांदनी चौक और शहीद पार्क जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां आम नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया गया। इस दौरान एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि यातायात नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। उन्होंने हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाने ओवरस्पीडिंग से बचने की अपील की। रैली में जागरूकता रथ, बैनर और पोस्टरों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश दिए गए।
सुरक्षित सफर का संदेश: सड़क सुरक्षा माह में बस्तर पुलिस की भव्य जागरूकता रैली