बस्तर । नक्सल संगठन का एक और बड़ा नाम आज मुख्य धारा से जुड़ते हुए समर्पण करने तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचा जहां पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के बीच अपने 19 साथी और 48 अत्याधुनिक हथियारों के साथ नक्सल संगठन को त्यागने की बात कही…..आत्मसमर्पण करने वाला बारसे देवा हिडमा के बाद वो बड़ा नाम था जिसपर बटालियन की जिम्मेदारी थी ……कहा जा रहा है कि देवा अपने साथ लगभग 70 से 100 नक्सलियों को हथियारों के साथ लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचने वाला था पर फिलहाल पुलिस के सामने देवा समेत कुल 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है….ये सभी नक्सली बटालियन नंबर एक के है….अपने साथ कुल 48 अत्याधुनिक हथियार भी नक्सलियों ने लाया है….



हिडमा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नक्सल संगठन पूरी तरह से बिखरने की स्थिति में था क्योंकि बटालियन के बिना नक्सली अपने संगठन का सशस्त्र तरीके से चलने में कमजोर साबित होते पर हिडमा की मौत के बाद देवा ने बटालियन की जिम्मेदारी संभाली थी और दोबारा सशस्त्र नक्सलवाद को आगे बढ़ाने की कवायतो में जुट गया था लेकिन अब देवा के आत्मसमर्पण से कही न कही 31 मार्च तक सशस्त्र नक्सलवाद के खात्मे की बात सही साबित होती हुई नजर आ रही है…..




मन जा रहा है कि इन 20 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद बटालियन के बचे हुए अन्य नक्सली भी जल्द मुख्य धारा से जुड़ने पुलिस से संपर्क करने आ सकते है…..