जगदलपुर । केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार अपना आक्रोश जाहिर कर रही है, बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया, इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा, दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा पहले 11 सालों में मोदी सरकार ने मनरेगा योजना के बजट में लगातार कटौती की जिसके चलते यह योजना कमजोर हुई अब योजना का नाम बदल कर केंद्र सरकार इस योजना को समाप्त करना चाहती है, दीपक बैज ने कहा सरकार नहीं चाहती है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाए दीपक बैज ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार को गांधी विचारधारा विरोधी और बता गोडसेवादी विचार धारा की समर्थक बताया।
मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने दिया धरना