स्वच्छ खेल महोत्सव में दौड़ी स्वच्छता की जागरूकता …..खिलाड़ियों व नागरिकों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

जगदलपुर । नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शनिवार को इंदिरा स्टेडियम में स्वच्छ खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम का उद्देश्य खेल के माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
महोत्सव में स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ियों, स्वच्छता एंबेसडरों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पैदल चाल, रस्सा कस्सी व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं स्वच्छता एंबेसडरों की विशेष दौड़ भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से संदेश दिया कि जैसे जीत के लिए दौड़ में पूरी ताकत लगाई जाती है, वैसे ही स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी पूरे समाज को मिलकर प्रयास करना होगा।

वॉकथॉन और रस्साकस्सी ने बढ़ाया जोश
खेल महोत्सव में वॉकथॉन और रस्साकस्सी जैसी मनोरंजक और सहभागिता से भरपूर गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन आयोजनों ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया तथा स्वच्छता के संदेश को सहज और प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंचाया।

महोत्सव के दौरान सभी प्रतिभागियों और उपस्थित नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से बचने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने, और कचरे को खुले में नहीं फेंकने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों से अवगत कराया गया। सभी ने एक स्वर में अपने घरों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है। हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। खेलों की तरह स्वच्छता में भी अनुशासन और प्रतिबद्धता जरूरी है। स्वच्छ खेल महोत्सव ने यह साबित किया कि खेल न केवल स्वास्थ्य और उत्साह का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक संदेशों को व्यापक रूप से फैलाने का सशक्त साधन भी हो सकते हैं। नगर निगम के इस अभिनव प्रयास ने न केवल लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें स्वच्छ भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया।
इस आयोजन के माध्यम से नगर निगम जगदलपुर ने यह संदेश दिया कि जब नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे, तभी स्वच्छ नगर सुंदर नगर का लक्ष्य साकार हो सकेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *