जगदलपुर । तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज मेडिकल कालेज का औचक निरिक्षण किया और मेकाज में व्याप्त अव्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रबंधन से काफी भड़क गए और डीन को फ़टकार लगाते हुए अव्यवस्था को दूर कर व्यवस्थित करने को कहा….अस्पताल पहुंच कर शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण से भी मुलाकात कर भर्ती जवान का हाल जाना।डिमरापाल मेडिकल कालेज में लाइट व अन्य व्यवस्था को देख कर जताई नाराजगी।जल्द सुधार करने के निर्देश भी दिए….
विजय शर्मा ने मेकाज का किया औचक निरीक्षण….अव्यवस्था देख डिन पर भड़के शर्मा
