जगदलपुर । राज्य शासन के खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगामी खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के तहत की जाने वाली धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टोरेट में एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में समीक्षा के दौरान कलेक्टर हरिस एस.और उपसंचालक कृषि राजीव श्रीवास्तव, खाद्य नियंत्रक श्री घनश्याम राठौर, जिला विपणन अधिकारी राजेंद्र ध्रुव, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं ऊषा ध्रुव, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम जसबीर मक्कड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक ए रजा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खाद्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की आगामी खरीफ विपणन सीजन के तहत धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा
