जगदलपुर । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर में “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” अभियान पूरी गति से जारी है।कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में 25 दिसम्बर 2025 तक सभी तहसील, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालयों में विशेष जनशिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों से उनकी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का जनपद पंचायत स्तर पर पंजी संधारण कर संबंधित विभागों को निराकरण हेतु भेजा जा रहा है ताकि कोई भी शिकायत अनसुनी न रह जाए। इन शिविरों में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से जुटा हुआ है। उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शिविर स्थलों पर निर्धारित बैनर और बैकड्रॉप लगाए गए हैं, जिससे आमजन को शिविर तक पहुँचने में सुगमता हो रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी न केवल आवेदन स्वीकार कर रहे हैं, बल्कि प्राप्त शिकायतों को तत्काल संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ आमजन की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। ग्रामीणजन अपने नजदीकी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अथवा तहसील कार्यालय में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।जिले के सातों जनपद पंचायतों के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने की पहल भी की जा रही है ।

