जगदलपुर । बस्तर की सुंदर वादियों, झरनों और गुफाओं को देखने के लिए हर साल बस्तर में लाखों पर्यटक पंहुचते है, इनमें विदेशी मेहमानों की की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद में बस्तर के जलप्रपात चित्रकोट तीरथगढ़ और कुटुम्बसर गुफा पहले नंबर में है, अमूमन विदेशी मेहमान बस्तर में गिनती के दिन बिताते थे लेकिन अब विदेशी पर्यटकों के बस्तर में रुकने की अवधि में भी बढ़ोतरी हुई है, हॉलैंड से अपनी पत्नी के साथ बस्तर घूमने आय ट्रंक एलिस ने बताया 10 दिनों के दौरान उन्होंने बस्तर के जलप्रपातों को देखा उन्हें बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता बेहद पसंद आई। ग्रामीण इलाके में होम स्टे में दो दिनों तक रुक कर उन्होंने आदिवासी संस्कृति को भी बेहद करीब से देखा ।

