बलौदाबाजार । लगातार शिक्षकों की कमी झेल रहे छात्रों ने अंततः प्रशासन को अपनी मांगे पूरी कराने चक्काजाम करना पड़ा…पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि बेहतर शिक्षा देना का दावा करते दम भरने वाली सरकार शांत क्यों है…दरअसल शिक्षको की मांग को लेकर छात्रों को क्यों करना पड़ा चक्का जाम..जो छात्र चक्का जाम कर रहे है वे स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय कोसमन्दा में अध्ययनरत 9 वी से 12 वी के छात्र है..छात्रों का कहना है कि वे लगातार 5 शिक्षकों की मांग प्रशासन से कर रहे है पर लंबे समय से ये मांग पूरी नहीं हो पा रही है जिसके चलते स्कूल के सामने आज सड़क पर छात्रों को बैठना पड़ा है…
छात्रों के चक्काजाम करने से भाटापारा से करही बाजार मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है हालांकि अब छात्रों से बात करने शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंच चुके है पर छात्रों का कहना है मांग पूरी होगी तभी वे हटेंगे…..
छात्रों ने किया चक्का जाम…सरकार के दावों की पोल खोलती तस्वीर…
