रोजगार पंजीयन का आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य

जगदलपुर । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, आडावाल जगदलपुर जिला-बस्तर में रोजगार पंजीयन ऑनलाईन वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in अथवा प्ले स्टोर पर उपलब्ध “CHHATTISGARH ROZGAR APP” के माध्यम से अथवा जिला रोजगार कार्यालय, जगदलपुर में किसी भी कार्यालयीन दिवस में अपने समस्त दस्तावेज (शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार से लिंक मोबाईल) के साथ उपस्थित होकर करवाया जा सकता है। वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय, जगदलपुर में रोजगार पंजीयन का आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है। अतः वर्ष 2024 के पूर्व इस कार्यालय में पंजीकृत आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर अपने रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक करवाना सुनिश्चित करेंगे ।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *