जगदलपुर । दंतेवाड़ा के बचेली में एनएमडीसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर CISF ने लाठीचार्ज किया था, इस मामले में आक्रोश जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है, दरअसल 16 दिसंबर को पार्टी प्रमुख अमित जोगी की मौजूदगी में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बचेली में एनएमडीसी गेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए घेराव किया था इस दौरान CISF जवानों ने लाठीचार्ज किया , छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सीआईएसएफ के पुरुष जवानों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है ।
लाठीचार्ज के खिलाफ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का आक्रोश न्यायिक जांच की मांग