जगदलपुर । तोंगपाल के भीमसेन जलप्रपात में फोटो खींचने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, जलप्रपात में डूबने से युवक की हुई मौत, SDRF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को जलप्रपात से निकाला, मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय विकास मरकाम के रूप में हुई, दरभा थाना क्षेत्र के चिऊरवाड़ा में स्थित है भीमसेन जलप्रपात, धुर नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित इस जलप्रपात तक SDRF के जवानों को पहुंचाने के लिए लगाई गई थी रोड ओपनिंग पार्टी ।
सेल्फी के शोक ने ली एक और जान….
