जगदलपुर । किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ जिला बस्तर ने आज जगदलपुर तहसील कार्यालय का रुख किया। संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने खाद की काला बाजारी पर रोक लगाने और पिछली सरकार से बकाया किस्त को दीपावली से पहले जारी करने की मांग उठाई। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नीलम कुमार बघेल ने आरोप लगाया कि किसानों और संघ के पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों और खाद विक्रेताओं द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो किसान संघ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए बाध्य होगा। इधर जगदलपुर तहसीलदार ने किसानों की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ की ओर से खाद की काला बाजारी समेत अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है। इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और स्थानीय स्तर पर भी जल्द से जल्द समाधान की कोशिश की जाएगी।
*बस्तर के किसानों की आवाज़: काला बाज़ारी और बकाया किस्तों पर उठी मांग, मांग नहीं हुई पूरी तो होगा मुख्यमंत्री निवास घेराव*
