जगदलपुर । जगदलपुर दंतेवाड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जानकारी के मुताबिक, रोड किनारे खड़ी स्कूटी में अनियंत्रित सूमो कार जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी में खड़े एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूमो में बैठी एक महिला की भी जान चली गई,
हादसे में जगदलपुर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के पूर्व सहायक आयुक्त आनंद सिंह का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ,
घटना के बाद आसपास के राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद भी की, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जगदलपुर-दंतेवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा
