रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X साधा निशाना….
कहा – जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर फिर ईडी का छापा….
