*बस्तर में कांग्रेस संगठन सृजन की रफ्तार तेज  नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर जुटाई जा रही जमीनी राय*

जगदलपुर । बस्तर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान अब अंतिम चरण में पहुंचता नजर आ रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन को लेकर पार्टी ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की राय लेना शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक और उड़ीसा के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राजीव भवन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा में संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर सुझाव भी जुटाए गए।

सप्तगिरि उल्का के साथ सह प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और पूर्व विधायक मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। रविवार को जगदलपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी उल्का ने बताया कि प्रत्येक जिले के लिए छह नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिसमें महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं। इन नामों की अंतिम सूची अब एआईसीसी को भेजी जाएगी, जहां से नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। यह प्रक्रिया बस्तर में संगठन को नई ऊर्जा और संतुलित नेतृत्व देने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *