जगदलपुर । तोकापाल ब्लॉक के बेढागुड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, महिला ट्रक के निचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतका की पहचान संगीता कश्यप के रूप में हुई है, जो तोकापाल ब्लॉक के खंडियापाल गांव की निवासी थीं, वह एरंडवाल आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत थीं और ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, घटना की जानकारी मिलते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही फरार होने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर्दनाक मौत, ट्रक ने महिला को टक्कर मार घसीटा
