जगदलपुर । बस्तर जिले के पंजीकृत गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग करते हुए शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा का घेराव किया, इसके साथ ही जगदलपुर रायपुर हाइवे में केशकाल के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा का विरोध भी कांग्रेस ने किया, दरअसल कांग्रेस का कहना है कि NHI के नियमों के अनुसार 20 किलोमीटर के दायरे में आना जाना करने वाले वाहनों को टोल फ्री किया जाना है लेकिन जगदलपुर से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाती वहीं नियमों को ताक में रख कर नए टोल प्लाजा का निर्माण केशकाल के पास कराया जा रहा है अब रायपुर जगदलपुर हाइवे में टोल प्लाजा की संख्या अब 6 हो जाएगी जो कि नियम विरुद्ध है, टोल प्लाजा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ, कांग्रेसियों ने cg 17 (बस्तर जिले के पंजीकृत ) वाहनों को जबरदस्ती टोल प्लाजा क्रॉस कराया इस दौरान पुलिस कर्मियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर नोंकझोंक देखने को मिली ।
