सुकमा । नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीते एक साल में कुल 357 नक्सली मारे गए है…मारे गए नक्सलियों में 136 महिला नक्सली शामिल है…मारे गए नक्सलियों में 4 सीसी मेम्बर 15 राज्य कमेटी के नक्सली शामिल है….नक्सल संगठन को सबसे बड़ा नुकसान दण्डकारण्य में हुआ, 281 नक्सली मारे गए। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने जारी किया है प्रेस नोट।नक्सलियों ने 24 पेज का गोंडी बोली व इंग्लिश में बुकलेट भी जारी किया। मारे गए साथियों की याद में नक्सली 28 जूलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाएँगे।
नक्सलियों ने माना 136 महिला नक्सली समेत कुल 357 नक्सली मारे गए एक साल में….
