जगदलपुर । शहर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेस ने नगर निगम का घेराव किया। सफाई व्यवस्था, वार्डों में स्ट्रीट लाइट की खराबी और पेयजल संकट जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगर निगम पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनज़र लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी रही। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शहर की तमाम समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार को नगर निगम में काम करते हुए पांच महीने हो चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पार्षदों के वार्डों के साथ भेदभाव हो रहा है। वहाँ न तो सफाई हो रही है, न ही स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं। साथ ही शहर के प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ी तो ‘नगर बंद’ का भी ऐलान किया जाएगा।
नगर निगम घेराव: अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
