नारायणपुर । बस्तर में लगातार नक्सलियों के खिलाफ एंटीनेक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है और बड़ी संख्या में नक्सलियों को नुकसान भी हो रहा है इस बात की पुष्टि खुद नक्सल संगठन ने भी कर दी है नक्सलियों द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर किया है ऐसे में अब नक्सली अपनी दहशत बरकरार रखने की कवायत में लगे हुए है और घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में लगे हुए है …..ताजा मामला नारायणपुर का है जहां नक्सलियों ने जियो मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है…
दरअसल नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मढ़ोनार में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है और छोटेडोंगर से 6 किलोमीटर दूर मौजूद ग्राम मढ़ोनार में जिओ टावर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है….घटना बीती देर रात की है जहां नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने जियो मोबाइल टावर में आगजनी की और मौके से फरार हो गए…मौके का जायजा लेने के लिए छोटेडोगर से पुलिस टीम को रवाना किया गया साथ ही नक्सलियों के तलाश में सर्च अभियान भी जारी कर दिया गया है….इस तरह की घटना कर नक्सली अपनी मौजूदगी दिखा कर दहशत फैलाने का काम कर रहे है….
एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने की बात कर रहे है और बहुत हद तक जवान सफल भी हो रहे है और नक्सल संगठन काफी बैकफुट पर है और बस्तर के अंदरूनी इलाकों से जहां कभी नक्सलियों की पैठ हुआ करती थी वहां से नक्सल दहशत कम होता जा रहा है पर इस तरह की घटना से नक्सली दोबारा कई इलाकों में अपनी दहशत फैलाने में सफल होते है जिसे ग्रामीण जनता दोराहे में आकर दोबारा नक्सल संगठन की ओर प्रभावित न हो इसपर सरकार को ध्यान देना होगा….

