जगदलपुर । बस्तर जिले के माड़पाल में दो शातिर महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया, दरअसल आरोपी महिलाओं ने समूह की महिलाओं से संपर्क कर उनके नाम से समूह लोन निकालने की बात कहते हुए बदले में प्रत्येक महिला को 5- 5 हजार रुपए देने का वादा किया, जिसके बाद समूह की महिलाओं ने अपने बैंक संबंधी दस्तावेज दे दिए, 21 महिलाओं के नाम से आरोपियों ने 16 लाख 65 हजार रुपए बैंक से निकाल लिए लेकिन अब आरोपी महिलाओं द्वारा बैंक में लोन की किस्त जमा नहीं की जा रही, ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित महिलाओं ने नगरनार थाने में इसकी शिकायत की, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रश्मी नाग और पूर्णिमा सागर को गिरफ्तार कर लिया फिलहाल मामले में आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
21 महिलाओं के नाम से निकाला समूह लोन, 16 लाख की ठगी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
