नक्सल शहीदी सप्ताह ….बिखरते संगठन को बचाने नक्सलियों का भरसक प्रयास..

बस्तर । नक्सली हर वर्ष अपने शहीद साथियो की याद मे शहीद सप्ताह मनाते है, जिसके चलते इस वर्ष भी नक्सलियो ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है,हालांकि हर साल की तरह नक्सल संगठन इस वर्ष उतना मजबूत नहीं है और लगातार जवानों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बिखरते जा रहे है साथ ही मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की बात भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही है जिसके बाद जवान नक्सलियों को मुठभेड़ में जवाब दे रहे है जिससे नक्सली मारे जा रहे है या गिरफ्तार किए जा रहे है तो वहीं कई नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में जुड़े रहे है ऐसे में बिखरते नक्सलवाद को खत्म होने से बचाने नक्सली भरसक प्रयास कर रहे है और इस तरह अपने साल भर के पूर्व नियोजित कार्यक्रम कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है ताकि नक्सलियों का खौफ खत्म न हो और वो अपने संगठन को दोबारा खड़ा कर सके….लेकिन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और किसी भी तरह से दोबारा नक्सलियों को अपने संघटन को मजबूत या बस्तर के इलाकों में पैर पसारने देना नहीं चाहते यही वजह है सर्चिंग बड़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ मानसून में भी ऑपरेशन को और ज्यादा तेज कर दिया गया है …..

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *