जगदलपुर । छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर पर तिरिया संगम में सोमवार को एक युवक नदी के तेज बहाव में डूब गया, शहर के शांतिनगर इलाके के कुछ युवक पिकनिक मनाने तिरिया संगम गए हुए थे। इस दौरान दो युवक नदी में नहाने के लिए कूद गए, नदी का बहाव तेज होने की वजह से एक युवक तो डूब गया, दूसरा जैसे तैसे नदी पार कर दूसरे किनारे जा पहुँचा, घटना की जानकारी नगरनार थाने की पुलिस को दी गई , जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
पिकनिक मनाने गया युवक तिरिया संगम में डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
