जगदलपुर । शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावंड के प्रतिभाशाली छात्र भोजराज साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय काव्य पाठ्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष के छात्र भोजराज साहू ने अपनी उत्कृष्ट काव्य प्रतिभा से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और प्रतियोगिता के विजेता बने। उन्हें इस शानदार जीत के लिए 15 हजार रुपए रुपए की नकद राशि, एक स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री हरीश एस और अधिष्ठाता डॉ. आरएस नेताम उपस्थित थे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने अपने हाथों से भोजराज को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदनी साहू, डॉ. आरआर कंवर, डॉ. सोनाली कर, श्री एमबी तिवारी, और कृषि महाविद्यालय व युवा कल्याण विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इन सभी ने भोजराज की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
