सुकमा । जवानों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है और नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए 4 भरमार बंदूक बरामद किया है….जवानों द्वारा लगातार बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ एंटीनेक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जवान सफल भी हो रहे है ऐसे में नक्सली बैकफुट पर है और अपने संगठन को बचाने हर संभव प्रयास कर रहे है…जंगलों में नक्सली अपनी पहचान उजागर होने के डर से बंदूक भी साथ लेकर नहीं चल रहे है बंदूकों को जंगल में ही छुपकर रख रहे है….और ऐसा ही नक्सलियों द्वारा छुपाए 4 भरमार बंदूक को जवानों ने बरामद किया है…..इस पूरे ऑपरेशन में जिला बल व सीआरपीएफ की 150 बटालियन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है…..
