गुरु घासीदास जयंती पर नशामुक्ति का संदेश…नगरनार में 500 ग्रामीणों ने लिया संकल्प

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला बस्तर में गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की गई। विभाग ने ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत नगरनार स्थित सामुदायिक भवन में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्ति की दिशा में अग्रसर करना था। इस आयोजन में लगभग 500 ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति के संबंध में उपस्थित समस्त ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई। विभाग द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके विरुद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया, ताकि यह संदेश जन-जन तक पहुँच सके। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में माड़पाल के रोशनी महिला क्लस्टर संगठन के सभी सक्रिय सदस्यों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, जिन्होंने व्यवस्था और जागरूकता में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से श्री मुकेश वासनिक और श्री दयादास मानिकपुरी सहित कई कलाकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मुहिम को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *