रायपुर । प्रदेश में फिलहाल हड़ताल का दौर सा चल रहा है और अलग अलग विभागों के कर्मचारियों का प्रदर्शन अभी भी जारी है….16 हजार NHM कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे है और वे 16, 17 जुलाई को NHM कर्मी हड़ताल पर रहेंगे …. जिससे प्रदेश में 2 दिनों तक स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह प्रभावित रहेगी….
NHM कर्मी उचित वेतन, अनुकंपा नियुक्ति जॉब सुरक्षा,नई पेंशन स्कीम और दुर्घटना बीमा जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे है…
प्रदेश में 2 दिनों तक स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह रहेंगी प्रभावित….
