विधानसभा मॉनसून सत्र का पहला दिन…श्रद्धांजलि से हंगामे तक पहुंचा सत्र….

रायपुर । विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन …प्रश्नकाल के साथ आज की कार्यवाही शुरू हुई….हालांकि सदन में सबसे पहले पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और पूर्व विधायक डॉ. सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि है और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उनके साथ बिताए क्षणों को भी यार किया….
साथ ही सदन में निधन उल्लेख भी किया गया…
पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन का किया गया उल्लेख‌….पक्ष-विपक्ष ने शेखर दत्त के निधन को बताया अपूरणीय क्षति….पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन का भी किया गया उल्लेख….अविभाजित मध्य प्रदेश के मंत्री थे राजा सुरेंद्र बहादुर…..
जिसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ और प्रश्नकाल में भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सवाल उठाया और पूछा कि राजस्व निरीक्षक की विभागीय  परीक्षा में अनियमितता का मामला क्यों हुआ..
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- परिक्षा की प्रकिया विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले शुरू हुई थी. इस मामले को लेकर शिकायत हुई थी. भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जाँच कराई गई थी. जाँच में पता चला था इसमें अनियमियता सामने आई थी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू से कराई जाएगी. भर्ती परीक्षा में जो भी गड़बड़ी हुई, जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
राजेश मूणत ने कहा- विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने और सरकार के गठन के बाद ही कुछ दिन में नियुक्ति हो गई. सचिव स्तर की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मंत्री ने विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं की ?
मंत्री ने कहा- कमेटी की जाँच साक्ष्य नहीं होने की बात होने का उल्लेख किया गया है. लेकिन विभाग का मानना है कि भर्ती में गड़बड़ी हुई है. विभाग की मंशा किसी को बचाना कतई नहीं है….
मूणत ने कहा- कमेटी ने स्पष्ट किया है कि विभागीय अधिकारियों ने गड़बड़ी की है.  तो कार्रवाई होनी चाहिए.
मंत्री ने कहा- इस परीक्षा में जो भी गड़बड़ी हुई है उस पर ठोस कार्रवाई होगी.  ईओडब्ल्यू ने हमारे विभाग से जानकारी ले ली है. आने वाले सत्र से पहले सख्त कार्रवाई की हो जाएगी.

अजय चंद्राकर ने पूछा- ईओडब्ल्यू जाँच का निर्णय किसने  लिया ? विभाग ने एफआईआर क्यों नहीं कराई ? गृह विभाग ने राजस्व विभाग के लिए एफआईआर के लिए सक्षम बताया था.

भूपेश बघेल ने पूछा- परीक्षा कब हुई ?

मंत्री ने कहा- परीक्षा की प्रकिया सितंबर 2023 में शुरू हुई थी. जनवरी 2024 में परीक्षा हुई थी.

मंत्री के जवाब के बाद विपक्षी विधायकों ने किया हंगामा. भूपेश बघेल ने कहा इस पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश की गई है. ईओडब्ल्यू से जाँच का निर्णय मुख्यमंत्री के पास है. फिर राजस्व मंत्री ने निर्णय कैसे लिया ? क्या इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाएगी ?

विपक्षी विधायकों ने मंत्री के जवाब से असन्तुष्ट होकर किया सदन से वॉकआउट जिसके बाद 10 मिनट के लिए स्थगित भी फिर प्रश्नकाल शुरू हुआ

भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने प्रश्नकाल में उठाया शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर अन्तर्गत सेटअप अनुसार पदों की भर्ती का मामला?कितनी पदों की भर्ती स्वीकृत है?

भर्ती के लिए क्या आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया? हा तो जानकारी बताए?

भर्ती के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई यदि हा तो कब ओर कार्यवाही क्या हुई?

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*
विश्वविद्यालय में 59 शैक्षणिक पदों पर प्राध्यापक – 10,सह प्राध्यापक – 19, सहायक प्राध्यापक – 30 की भर्ती के लिए 5/10/2023 को विज्ञापन जारी किया गया है? 10 में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

*अजय चंद्राकार*
इस भरती में मनमानी की गई है 46,54,42,48 साल के व्यक्ति को सलेक्ट किया गया जबकि 40 के ऊपर के व्यक्ति की भर्ती नहीं की जा सकती??
इसकी पूरी जांच करवाने की घोषणा कर दे?

*मुख्यमंत्री*
महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में जो भरती हुई है उसके संबंध में शिकायत मिली थी जांच कमेटी का गठन किया गया है जांच हो रही है रिपोर्ट आजाने पर कार्यवाही की जाएगी?

खबर लिखने तक का अपडेड

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *