चरणदास महंत ने क्यों कहा विधानसभा में लाठी लेकर जायेंगे…कल से शुरू हो रहा है विधानसभा का मानसून सत्र…

रायपुर । कल से शुरू होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए….ये बैठक नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई….बैठक के बाद चरण दास महंत ने कहा कि सत्र के हर दिन विधानसभा भवन में कांग्रेस के सभी विधायक आक्रामकता से उपस्थित रहेंगे,सरकार को हर बार में घेरने का प्रयास होगा,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा सत्र में लाठी लेकर जाएंगे और लाठी गांधी जी की लाएंगे, मोटी लाठी लेकर आएंगे…..
साथ ही कहा कि आपराधिक मामले, किसान, आदिवासियों के साथ अनाचार हो रहा है इसको लेकर सरकार को घेरने को लेकर कांग्रेस विधायक दल ने पूरी तैयारी कर ली है…..अलग अलग दिनों में कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ लड़ाई लड़ेगी जिसको लेकर सभी विपक्ष के विधायकों ने अधिकतम प्रश्न भी लगाए है….
खाद – बीज की समस्या पर कल स्थगन प्रस्ताव भी लाने की बात महंत ने की है…रेत खनन मामलों में आवाज उठाएंगे,कानून व्यवस्था पर ध्यानाकर्षण लायेंगे,निजीकरण, पेड़ कटाई के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाने का प्रयास किया जाएगा….नकली शराब के मामले पर आवाज उठाएंगे,सरकार अनेक मुद्दों पर अनियमितता से घिरी हुई है,पूरे मानसून सत्र में सरकार को घेरकर विपक्ष परेशान करेगा,निर्मित जलाशय पर अशासकीय संकल्प लाएंगे,फर्जी धान खरीदी के मामले में भी विपक्ष मुखर रहेगी,डेढ़ साल में सरकार पूरी तरह विफल रही इस बात को लेकर सरकार को घेरने कांग्रेस पूरी तरह तैयार है…..
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छग में सड़कों की स्थिति पर कहा कि पौने दो साल में सरकार ने एक भी काम नहीं किया है सड़कें टूट रही है, रिपेयरिंग जरूरी है लेकिन हो नहीं रही,अलग से बजट बनाना चाहिए वह काम भी सरकार नहीं कर रही है….
साथ ही कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर  निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब चल रही है,अपराधियों के हौसले बुलंद है, विधायकों की गाड़ी में पथराव हो रहा है,मुद्दे अधिक है, पांच दिन में इसे समेटना कठिन है पर कांग्रेस विधायक दल पूरी तरह तैयार है ज्यादा से ज्यादा जनता के मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछा जाएगा…..

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *