खैरागढ़ । बीते आठ सालों से जर्जर सड़क से परेशान लोगों का आज घुसा फूटा और विधायक हर्षिता बघेल के साथ सड़क पर बैठा कर चक्काजाम कर दिया…दरअसल डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य सड़क की बदहाली को लेकर रविवार को कांग्रेस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल खुद सड़क पर बैठीं। ढारा से सिदार खपरी तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती है।
इस सड़क पर कभी भाजपा ने कांग्रेस सरकार में प्रदर्शन किया था, अब कांग्रेस भाजपा सरकार से सवाल कर रही है। पीडब्ल्यूडी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि सड़क पीएमजीएसवाई के अधीन है, और इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है।
यह मार्ग न केवल आम लोगों को बल्कि मां बमलेश्वरी और करेला भवानी मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी प्रमुख रास्ता है, लेकिन गड्ढों और कीचड़ से भरी यह सड़क अब राजनीति का मंच बनकर रह गई है। जनता अब पूछ रही है – सड़क कब बनेगी?