रायपुर । सैफायर ग्रीन निवासी महिला सोनिया हंसपाल को साइबर ठगो ने क्रेडिट कार्ड का बकाया होने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर दिया और महिला को जब तक समझ आता उसके साथ बात करने वाले लोग फर्जी है तब तक ठगो ने 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी महिला से कर लिया था…..ये पूरा मामला मई महीने से चल रहा था मामले को समझने के बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायक विधानसभा थाना ने दर्ज किया …मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है…..
महिला को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी
