बालोद । डौंडी नगर के व्यापारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया है, व्यापारियों पांच सूत्रीय मांग को लेकर आज चक्काजाम करने का फायदा लिया है इस चक्काजाम में डौंडी नगरवासी ने भी किया और व्यापारियों के साथ चक्काजाम में शामिल हुए….चक्काजाम की वजह से नारायणपुर बालोद मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है ….
नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स मरम्मत, महिला प्रसाधन की सुविधा, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई की मांग को लेकर ये पूरा प्रदर्शन किया गया है साथ ही लावारिश पशुओं को व्यवस्थित करने की मांग भी शामिल है …व्यापारियों का कहना है कि चक्काजाम करने के बाद भी नगर पंचायत का घेराव करेंगे….

