रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के केरल राज्य के महामंत्री एंटोनी आज रायपुर पहुंचे हुए है और डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे…महामंत्री एंटनी के साथ केरल के कई मीडिया प्रतिनिधि भी डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पहुंचे…एंटनी ने विजय शर्मा से नन गिरफ्तारी मामले लेकर मुलाकात की और जानकारी ली दरअसल आरोपी दोनों नन केरल की रहने वाली है….
गृह मंत्री विजय शर्मा के घर पहुंचे अनूप एंटनी…केरल के भाजपा महामंत्री हैं एंटनी
