नारायणपुर । बस्तर में लगातार चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सल संगठन बैकफुट पर है ऐसे में संगठन काफी कमजोर होता जा रहा है जिसका दबाव नक्सलियों के बीच भी दिख रहा है यही वजह है कि आज नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है….
बताया जा रहा है कि नक्सलियों का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले अबूझमाड़ में भी अब नक्सली सुरक्षित नहीं है और नक्सलियों के बीच खौफ का आलम है यही वजह है कि अब नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ रहे है और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ ले रहे है….
समर्पित 22 नक्सलियों पर 37 लाख 50 हजार के इनाम घोषित था और सभी नक्सली माड़ डिवीजन के कुतुल नेलनार इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे ….2025 में अभी तक कुल 132 छोटे बड़े केडर नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है…आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50000 का चेक प्रदाय किया गया और उन्हें नक्सली उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाले सभी सुविधाएं दी जाएगी….
