बस्तर । वेतन निर्धारण की मांग को लेकर चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ बस्तर से रायपुर मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा कर रहा है….सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी इस पदयात्रा में शामिल हुए है और वे लोग अभी अभनपुर तक पहुंच गए है…कर्मचारियों की मांग है कि जल्द उनके वेतन की विसंगतियों को दूर किया जाए साथ ही संग का मानना है कि जल्द अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे आने वाली 15 तारीख को विधानसभा घेराव भी कर सकते है…उसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं होने पर पूरे कर्मचारी रायपुर में ही अनशन पर बैठ जायेंगे….
मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा…फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो विधानसभा घेराव और अनशन पर बैठेंगे चतुर्थ वर्ग कर्मचारी…
