सूरजपुर । अंबिकापुर सरगुजा मार्ग के पूर्वर्तिपुर से एक वायरल वीडियो ने यातायात और आर टी ओ विभाग की पोल खोल दिया है जहां स्कूली बच्चों के जीवन साथ खिलवाड़ करते हुए एक तेज रफ्तार बालु से लोड मिनी हाइवा नजर आ रही है….
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कैसे स्कूली बच्चों को ऊपर बैठाकर गाड़ी सड़क पर बेधड़क दौड़ रही है…इस बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीर ने जिम्मेदारो की जिम्मेदारी की पोल खोल कर रख दी है….जहां इस वायरल विडियो से ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुल गई तो वहीं खनिज विभाग के द्वारा कि जा रही कार्यवाही की भी हकीकत सामने ला कर रख दी है….
ट्रैफिक विभाग ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्त करने हर जगह चालानी कार्यवाही करता नजर आता है तो वहीं अवैध खनिज के उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग कार्यवाही का दम भरता नजर आता है इस वीडियो ने दोनों ही विभाग के उपर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं,जब मुख्य मार्ग का यह हाल है तो सोचिए ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा….
इस वायरल विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल युनिफॉर्म में बैठे बच्चे हाथ में बैग थामें हुए कभी बालु के ढेर पर तो कभी हाइवा के केबिन के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं….बताया जा रहा यह वायरल विडियो अम्बिकापुर सूरजपूर मुख्य मार्ग के पार्वतीपुर के पास बनाया गया है,देखना होगा कि वायरल विडियो को लेकर प्रशासन कितना सख़्त होता नजर आएगा….
ट्रैफिक और खनिज विभाग चालान काटने में व्यस्त…बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हाइव वाहन घूम रहा शहर में…
