आरंग । आरंग महासमुंद नेशनल हाइव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है तो वहीं दूसरे की गंभीर रूप से घायल हो गई है…..
दरअसल महासमुंद की ओर से आ रही एक मां और बेटी को अज्ञात वाहन ने आरंग महासमुंद नेशनल हाइव में कुचल दिया..जहां मौके पर ही मां की मौत हो गई है तो वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है..गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज के लिए आरंग के अस्पताल में भर्ती किया गया है..इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है….

