जगदलपुर । माल्लीगुड़ा – जड़ती रेल स्टेशन के बीच हुए लैंड स्लाइड का असर केके रेल लाइन में अब भी बना हुआ है, लगातार हो रही बारिश और लैंड स्लाइड के खतरे के बीच किरंदुल – कोत्तवालसा रेल लाइन में चलने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई है, रेलवे ने इस रेल लाइन में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक कम करने के निर्देश दिए है, बता दें कि लैंड स्लाइड की घटना के बाद से जगदलपुर और किरंदुल तक चलने वाली यात्री ट्रेनों को कोरापुट तक ही चलाया जा रहा है, बस्तर में रेल यात्रियों की सुविधा की देखते हुए किरंदुल से जगदलपुर और जैपुर (उड़ीसा) के बीच चार दिनों तक स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय रेलवे ने लिया है। 8 से 11 जुलाई के तक यह स्पेशल ट्रेन संचालित होगी, जैपुर से यह ट्रेन दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और किरंदुल रात 8.45 को पहुंचेगी वहीं किरंदुल से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 11.40 को जैपुर पहुंचेगी।

