रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरकार के दावों के पोल खोलते हुए तस्वीर सामने आई है जहां देश के भविष्य छोटे छोटे बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है…दरअसल रायपुर शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम शांति नगर स्कूल के बच्चे मौत के साए में पढ़ाई करने को हैं मजबूर है जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है….जिसको लेकर शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी मीडियम शांति नगर के छात्र और परिजन मंत्री ओपी चौधरी के बगले पहुंच कर अपनी समस्या बनानी चाही…परिजनों के अनुसार स्कूल के हालात ऐसे है कि स्कूल में बच्चों का बैठना मुश्किल है साथ ही प्लास्टर टुकड़ों में गिर रहा जो कई बच्चों के ऊपर भी प्लास्टर गिर चुका है और कई बार बच्चों की जान पर भी बात बन चुकी है…आक्रोश में पहुंचे पत्रिका मंत्री ओपी चौधरी के बगले पहुंचे…क्योंकि इस पूरे मामले की जानकारी विधायक पुरंदर मिश्रा को होने के बावजूद किसी प्रकार का कोई सुध नहीं लिया जिससे आक्रोशित होकर परिजन मंत्री ओपी चौधरी के बंगले पहुंचे…..
